boltBREAKING NEWS

 हिन्दू नववर्ष पर सजेगा राजसमंद 

 हिन्दू नववर्ष पर सजेगा राजसमंद 

  राजसमन्द राव दिलीप सिंह नववर्ष समारोह समिति व सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में नववर्ष पर राजसमंद शहर में दिव्य व भव्य शोभायात्रा की रचना को लेकर जलचक्की स्थित चौमुखा महादेव मंदिर पर टोली बैठक का आयोजन हुआ। बैठक का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रभुलाल घुमन्तु ने बताया कि नववर्ष के आयोजन को लेकर राजसमंद शहर में भव्य शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन होगा। शोभायात्रा राजनगर बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए कांकरोली द्वारकेश वाटिका में धर्म सभा के साथ संपन्न होगी। नववर्ष के स्वागत मे हर घर के बाहर रंगोली व हर घर पर दीप जलाने की योजना के साथ शहर के सभी चौक - चौराहों की आकर्षक सज्जा की जायेगी। शोभायात्रा में मातृशक्ति द्वारा 5100 मंगल कलश, शहर के सभी चारभुजानाथ मंदिरों से वेवाण, देवी देवताओं व महापुरषों की झाकियाँ, ऊंट, घोड़े, ढोल, अखाड़ा प्रदर्शन आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए शहर के विभिन धार्मिक, सांस्कृतिक, अखाड़े, व्यायामशाला, शैक्षणिक संस्थानों के साथ समस्त समाजों की भागीदारी रहेगी। नववर्ष समारोह समिति, राजसमंद द्वारा 11 मार्च को गायत्री शक्ति पीठ किशोर नगर पर शाम 4:30 बजे विशेष बैठक का आयोजन कर  शोभायात्रा व कलशयात्रा हेतु विभिन प्रकार की समितियों का गठन होगा।